अज‍िंक्‍य रहाणे बोले, डे नाइट टेस्‍ट में रोशनी में बैट‍िंग करना चुनौतीपूर्ण

IND VS BAN ; 2ND TEST डे-नाइट टेस्‍ट के दौरान प‍िंक बॉल खेलने के ल‍िए इस्‍तेमाल की जाती है. डे-नाइट टेस्‍ट को लेकर क्र‍िकेटरों ने कुछ असहजता का ज‍िक्र क‍िया. व‍िराट कोहली भी कह चुके हैं क‍ि डे-नाइट टेस्‍ट के दौरान प‍िंक बॉल से खेलते हुए ऊंचे कैच पकड़ना और बाउंड्री पर क्षेत्ररक्षण करते हुए थ्रो सीधे व‍िकेटकीपर तक पहुंचाना चुनौती साब‍ित होता है.


टेस्‍ट फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्‍तान रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा, "शाम का समय हमेशा चुनौती वाला होता है. पहले सत्र में गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है और इसमें कोई ज्यादा मूवमेंट नहीं होता. बाद में ओस आने के कारण रणनीति में बदलाव होता है. इससे पार पाने के लिए आपको पहले सत्र में सकारात्मक क्रिकेट खेलनी होती है.