भोपाल, 26 नवम्बर 2019 नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निदान हेतु प्रति मंगलवार आयोजित जनसुनवाई के क्रम में इस मंगलवार को निगम के अपर आयुक्त श्री मेहताब सिंह गुर्जर ने हर्षवर्धन काम्पलेक्स माता मंदिर स्थित निगम मुख्यालय में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने व्यक्तिगत एवं समूह के रूप में उपस्थित होकर 29 आवेदन प्रस्तुत किए जिन्हें अपर आयुक्त ने निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित किया और नागरिकों की समस्याओं के निदान हेतु तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अपर आयुक्त श्री मेहताब सिंह गुर्जर के समक्ष सेमरा कैलाश नगर में नाली निर्माण कराने, प्रेमपुरा में पर्याप्त मात्रा में जलप्रदाय कराने, कोलार स्थित कालोनियों में मूलभूत सुविधाओं संबंधी कार्य कराने के अलावा नाला निर्माण, अतिक्रमण, अवैध निर्माण, योजना प्रकोष्ठ, भवन अनुज्ञा आदि संबंधी शिकायतों से अवगत कराया जिस पर अपर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निदान हेतु कार्यवाही के निर्देश दिए साथ ही नागरिकों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों को संबंधित अधिकारियों की ओर अग्रेषित भी कियाइस दौरान निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
अपर आयुक्त श्री मेहताब सिंह गुर्जर ने की जनसुनवाई