दिसंबर से मोबाइल पर बात करना हो जाएगा महंगा, कंपनियों ने दे दिए हैं संकेत

सूत्रों से 


एक दिसबंर से मोबाइल उपभोक्ताओं की जेब ढीली हो सकती है. टेलीकॉम कंपनियां अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में वृद्धि करने जा रही हैं. दरअसल, टेलीकॉम सेक्टर इस समय संकट के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में ये कंपनियां संकट से उभरने के लिए ग्राहकों की दी जाने वाली सुविधाओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी करने वाली है.


 


बता दें कि एक समय देश में 14 टेलीकॉम कंपनियां उपभोक्ताओं को सेवाएं दे रही थीं, लेकिन आज देश में सिर्फ चार टेलीकॉम कंपनियां ही काम कर रही हैं. रिलायंस जियो, आइडिया-वोडाफोन, एयरटेल और बीएसएनएल ने टैरिफ प्लानों के दाम बढ़ाने के संकेत दे दिए हैं. टैरिफ प्लान मंहगे होने से उपभोक्ता दूसरी कंपनी की तरफ न जाएं इसके लिए कुछ कंपनियां कैशबैक ऑफर भी लेकर आई हैं.