सोनी टीवी पर आने वाले TV शो "एक दूजे के वास्ते" की शूटिंग पूरी तरह से भोपाल में की जाएगी। भोपाल के लिए ये बड़ी उपलब्धि है क्योंकि यह पहला TV शो है जिसका पूरा सेटअप मुंबई के बाहर है। 27 नवम्बर को पर्यटन मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह बघेल फर्स्ट क्लैप बजाकर शो की शूटिंग की शुरुआत करेंगे।
एक दूजे के वास्ते" की शूटिंग पूरी तरह से भोपाल