फ्री डेंटल चेक अप कैंप में 500 बच्चे हुए लाभान्वित
आज दिनांक 26 नवंबर को मंडीदीप स्थित मॉडर्न कान्वेंट स्कूल में फ्री डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया | इस कैंप के आयोजन में एमटेग एवं खुलते पंख संस्था ने मुख्य रूप से अपना सहयोग प्रदान किया | लगभग 500 से ज्यादा बच्चों का इस कैंप के माध्यम से उपचार किया गया जिसमे स्कूल के सभी छात्र उपस्थित हुए | एमटेग संस्था द्वारा सभी प्रतिभागियों को मुफ्त डेंटल किट प्रदान की गयी | एमटेग संस्था की ओर से अध्यक्ष श्री अक्षय बाजपेई एवं अक्षय बाजपेयी उपस्थित हुए वही खुलते पंख संस्था से सचिव श्री तारिक खान उपस्थित हुए | मानसरोवर डेंटल कॉलेज से दंत चिकित्सक डॉ. वर्षा शर्मा, डॉ. प्रकाश सिंह, डॉ. करिश्मा उपाध्याय, डॉ. हातिम हुसैन एवं डॉ. मनी देयो द्वारा विद्यार्थियों की जाँच की गई | इस अवसर पर डॉ. वर्षा शर्मा ने कहा कि आधुनिक खाने की आदतें दंत समस्याओं के सबसे बड़े कारणों में से एक हैं। "अगर हम नियमित रूप से हमारे दंत चिकित्सक का दौरा करते हैं और अच्छी खाने की आदतों का पालन करते हैं तो हम मौखिक समस्याओं से बच सकते हैं। उन्होंने मौखिक देखभाल की प्रक्रिया और तकनीकों का विवरण भी समझाया। डॉ. करिश्मा उपाध्याय द्वारा बच्चों को ब्रशिंग की तकनीकों के बारे में लोगों को बताया एवं दाँत और मसूड़ों को अच्छे आकार में रखने के लिए युक्तियां भी दीं। उन्होंने कहा कि अधिकांश दंत रोगों को नरम ब्रिसल ब्रश के साथ प्रतिदिन दो बार ब्रश करने के सरल अभ्यास से रोका जा सकता है। ब्रशिंग का मूल उद्देश्य प्लेक के नाम से जाना जाने वाली पतली जैव फिल्म को हटाना का है। मॉडर्न कान्वेंट स्कूल की ओर से प्राचार्या श्रीमति मनी पाण्डे जी के साथ साथ चेयरमैन श्री फूल सिंह राजपूत, अभिजीत वैध्य एवं रवि सिंह ठाकुर उपस्थित थे |