नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के तहत शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाने हेतु निरंतर कार्य किए जा रहे है साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाकर सफाई व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वालों पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही भी निरंतर जारी हैमंगलवार को जोन क्र. 05 के अंतर्गत पॉलीटेक्निक चौराहे के पास मानस भवन से मुख्य मार्ग पर गंदा पानी बहाय जाने और गंदगी फैलाए जाने के कारण 07 हजार रुपये स्पॉट फाईन किया। निगम अमले ने जोन क्र. 05 में कमला पार्क के समीप स्थित पेट्रोल पम्प पर लगे वाटर फिल्टर के पास तथा बाथरूम में गंदगी पाए जाने पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही करते हुए 03 हजार रुपये स्पॉट फाईन वसूल किया।
गंदगी फैलाने पर मानस भवन और कमला पार्क स्थित पेट्रोल पम्प पर स्पॉट फाईन