इंटरस्कूल स्कूल चित्रकला प्रतियोगिता

 



  नित्य नमन टाइम्स :-इंटरस्कूल स्कूल चित्रकला प्रतियोगिता जो की NCERT डेमोंस्ट्रेशन मल्टीपर्पज़ स्कूल द्वारा कराया गया था जिसमे भोपाल की २१ स्कूल के बच्चो ने भाग लिया था उसमे जूनियर ग्रुप में  शीतल गुप्ता को प्रथम स्थान दिया गया सीनियर ग्रुप में  रिद्धिमा अग्रवाल  और अंतरिक्ष शेठ्या को  प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया पुरस्कार डेमोंस्ट्रेशन स्कूल के प्राचार्य और मुख्या अतिथि NHDC  के डायरेक्टर ए.के मिश्रा द्वारा स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में दिया गया जिसमे  अन्य   सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति बच्चो द्वारा दी गयी ।