*कोपल पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव रविंद्र भवन सभागार में संपन्न हुआ जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा महाभारत से महान भारत तक की रंगारंग प्रस्तुति दी गई* इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की शर्मा ने सफलता के गुर बताए और बच्चों को प्रेरित किया स्कूल प्राचार्या श्रीमती उषा नायर द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के अंदर की प्रतिमाएं सामने आती है जिससे उनका चौमुखी विकास होता है ! इस मौके पर चेयरमैन श्री बी पी शर्मा ,डायरेक्टर श्री मनीष शर्मा, उप प्राचार्या श्रीमती अमिता शर्मा स्कूल स्टाफ उपस्थित थे ! इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन आदित्य तिवारी एवं यशिका मेवाड़ा ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी संख्या में पधारे अभिभावकों विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थियों का आभार प्रधानाध्यापिका श्रीमती एस पदमा द्वारा किया गया ! वार्षिकउत्सव समारोह में श्रीराधाकृष्ण की लीला का सुंदर प्रस्तुतीकरण मानसी चौहान एवं सुहानी ठाकुर द्वारा किया गया !
*कोपल पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव रविंद्र भवन सभागार में संपन्न हुआ