कुछ ऐसे नसीम शाह की उम्र का उड़ रहा मजाक, कैफ ने भी खोली पोल,

भारत ने बीते साल आईसीसी अंडर-19 विश्व कप अपने नाम किया था और इस विश्व कप के फाइनल में बेहतरीन पारी खेलने वाले मनजोत कालरा भी इससे गुजर चुके हैं. दिल्ली पुलिस में मनजोत के खिलाफ शिकायत भी की गई थी जिसमें कहा गया था कि मनजोत की जन्म की तारीख 15 जनवरी, 1999 नहीं 15 जनवरी, 1998 है


पाकिस्तान के युवा गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) का उम्र संबंधी मामला खेल जगत में हास्यास्पद मामला बनता जा रहा है. इसका कारण है कि बीते शुक्रवार को पाकिस्तान के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले नसीम की उम्र 16 साल बताई जा रही है, लेकिन पाकिस्तानी अखबार ' द डॉन' का एक लेख वायरल हो रहा है जो 2016 का हैं और जिसमें वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज ने नसीम (Naseem Shah) की तारीफ करते हुए कहा कि 'वह सिर्फ 16 साल के हैं.' मतलब यह कि 2016 से लेकर 2019 तक नसीम 16 साल के ही हैं!!