रोज़ाना अच्छे दिखने के चक्कर में हम कई सारे कपड़े खरीद लेते हैं, ताकि ऑप्शन्स की कमी ना पड़े. ज्यादा कपड़े मतलब ज्यादा खर्च. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, हम यहां आपको बताएंगे कि कैसे आप बिना ज्यादा खर्च किए रोज़ाना स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. रोजाना सुबह उठकर यही सोचना कि आज ऑफिस में क्या पहनू मेरे पास कपड़े नहीं हैं! ऐसा हर लड़की के साथ होता है. रोजाना सुबह 10 से 15 मिनट सिर्फ ये ही डिसाइड करने में निकल जाते हैं कि आज क्या पहना जाए. इस चक्कर में हम कई सारे कपड़े खरीद लेते हैं, ताकि ऑप्शन्स की कमी ना पड़े. ज्यादा कपड़े मतलब ज्यादा खर्च. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, हम यहां आपको बताएंगे कि कैसे आप बिना ज्यादा खर्च किए रोजाना स्टॉइलिश लुक पा सकती हैं, यहां जाने 5 बेसिक ऑप्शन्स के बारे में जो आपकी फिजूल खर्च पर रोक लगा देंगे.
1. व्हाइट एंड ब्लैक शर्ट और टी-शर्ट अपने वॉर्डरोब में एक सफेद और एक काली रंग की शर्ट और टी-शर्ट्स जरूर रखें. इन्हें आप किसी भी लोअर्स जैसे जींस, ट्राउज़र्स, सिगरेट पैंट, वाइड लेग्ड पैंट, स्कर्ट, जैगिंग या फिर पलाजो के साथ पहनें. जिस तरह आप एक बॉटम के साथ कई तरह की शर्ट्स और टी-शर्ट्स पहनती हैं ठीक वैसे ही इन दो शर्ट्स और टी-शर्ट्स के साथ डिफरेंट लोअर्स पहनकर एक्सपेरिमेंट करें.
2. ब्ल डेनिम आपको कुछ भी पहनना हो जैसे शर्ट्स, टी-शर्ट्स, कुर्ता या फिर शॉर्ट कुर्ता, इन सबके साथ ब्लू डेनिम पहनें. इस डेनिम का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट ये है कि इससे कैजुअल और फॉर्मल दोनों लुक मिल जाते हैं. इस एक डेनिम को आप अपने ऑफिस में भी पहन सकती हैं और शाम को दोस्तों के साथ आउटिंग पर भी.
3.दो फटवेयर विंटर्स के लिए क्लोज्ड शूज़ जैसे एक फॉर्मल बैली और बूट्स रखें. ताकी फॉर्मल मीटिंग के लिए आप बैली पहन सकें और जब भी अपने लुक को कूल बनाना हो तो बूट्स पहन लें. इसी तरह गर्मियों में भी एक ओपन सैंडल और दूसरी जूती अपने शू रैक में रखें. ताकि फॉर्मल लुक के लिए जूती पहन लें और बाकी दिन ओपन सैंडल.
4. एलबीडी ऑफिस की पार्टीज के लिए हज़ारों खर्च करने के बजाय अपने पास एक एलबीडी (लिटिल ब्लैक ड्रेस) रखें. आप इस ड्रेस को ऑफिस के बाहर दोस्तों के साथ पार्टिज़ में भी पहन सकती हैं. इसके साथ फुटवेयर के तौर पर बैली, बूट्स, ओपन सैंडल, जूती या फिर हील्स कुछ भी पहन सकती हैं.
5. बेसिक कुर्तीज़ रंग-बिरंगी प्रिंटेड कुर्तियां खरीदने के बजाय अपने बॉर्डरोब में बेसिक कलर्स जैसे व्हाइट, येल्लो, ब्लैक, ब्लू कुर्तियां रखें. इन्हें आप अपने किसी भी लोअर्स के साथ पहनें.