दिवंगत सब इंस्पेक्टर छोटेलाल सिंह तोमर आगर मालवा के सोयत थाने में पदस्थ थे। उनका देहांत हैदराबाद में 12 नवंबर 2019 को कैंसर की गंभीर बीमारी के कारण हो गया था। पुलिस की बड़ी लापरवाही इससे ही पता चलती है कि 28 नवंबर की सब इंस्पेक्टर की तबादला सूची में उनका तबादला आगर मालवा से ग्वालियर किया गया है। जबकि सूत्रों से पता चला है कि आगर मालवा के एसपी कार्यालय ने 28 नवंबर की सुबह ही मुख्यालय की कार्मिक शाखा को दिवंगत श्री तोमर के देहांत की सूचना भेज दी थी। आज मामले की जानकारी मिलते ही पीएचक्यू की कार्मिक शाखा में हड़बड़ी मच गई। जिम्मेदार अधिकारी बाबुओं की लापरवाही बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। जबकि दिवंगत तोमर ने दो महा पहले अपनी बीमारी के कारण ग्वालियर तबादला करने के लिए आवेदन दिया था।
पुलिस मुख्यालय ने दिवंगत अधिकारी का किया तबादला