अर्जुन रामपाल वो स्टार जिसने एक मॉडल के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की. फिल्मों में आने के लिए उन्हें पहले स्ट्रगल करना पड़ा मगर धीरे-धीरे उन्होंने अपना स्थान बना लिया. लीड एक्टर के तौर पर तो वे बहुत ज्यादा सक्सेसफुल नहीं रहे मगर सपोर्टिंग रोल्स में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया.
26 नवंबर, 1972 को जन्मे अर्जुन रामपाल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. अर्जुन ने साल 1998 में मिस इंडिया और सुपर मॉडल मेहर जेसिया से शादी की थी. कहा जाता है कि उस समय अर्जुन रामपाल एक स्ट्रगलर थे और मेहर उस समय सुपर मॉडल थीं. अर्जुन अपने कमरे में मेहर की तस्वीर लगाते थे और कहते थे कि बीवी हो तो ऐसी होनी चाहिए. उनकी बात सच भी साबित हुई. उनकी शादी उसी मॉडल से हुई जिसके पोस्टर वे अपने रूम पर लगाते थे. दोनों की शादी होने के बाद रिश्ता 21 साल लंबा चला. मगर वक्त को कुछ और ही मंजूर था.
21 साल की शादी के बाद अब अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया ऑफिशियली अलग हो गए. दोनों का तलाक हो गया है. आपसी सहमति के बाद फैमिली कोर्ट में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कपल का तलाक हुआ था. बता दें कि अर्जुन और मेहर ने 30 अप्रैल 2019 को तलाक के लिए अर्जी दी थी. 6 महीने बाद उन्हें तलाक मिल गया. अर्जुन की दोनों बेटियां अब उनकी मां यानी मेहर संग रहती हैं.