kolkata टीम विराट ने कोलकाता के ईडेन गॉर्डन में भी मेहमान बांग्लादेश (Ind vs Ban 2nd Test) को दूसरे टेस्ट पारी और 46 रनों के अंतर से हराकर सीरीज में उसका 2-0 के अंतर से सफाया कर दिया. वास्तव में, दो टेस्ट मैचों की यह सीरीज पूरी तरह से एकतरफा साबित हुई. सभी उम्मीद कर रहे थे कि पिंक बॉल से दूसरे टेस्ट में बांग्लदेश (Ind vs Ban 1st Test) अच्छी क्रिकेट का प्रदर्शन करेगा, लेकिन हालात पहले मुकाबले से भी बदतर रहे. न ही बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बल्लेबाजों का दम दिखा और न ही गेंदबाजों का. इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने वह कर दिखाया, जो कोई भी टीम टेस्ट क्रिकेट के 142 के इतिहास में नहीं ही कर सकी.
यह एक ऐसा इतिहास है, जिस पर विराट कोहली हमेशा से गर्व करेंगे, लेकिन इस इतिहास से पहले और और कारनामे के बारे में हम बात कर लेते हैं. पहले इस सीमरों के कारनामे के बारे में जान लीजिए. बता दें कि जहां किसी स्पिनर ने कम से कम एक गेंद फेंकी, इसके लिहाज से भारतीय क्रिकेट में यह सिर्फ दूसरा मौका रहा, जब स्पिनरों को कोई विकेट नहीं मिला. वहीं, कोलकाता में यह एक ऐसा मैच रहा, जहां सभी विकेट पेसरों ने लिए. चलिए जान लीजिए कि कब और किस जगह भारतीय पेसरों ने मैच में सभी या सबसे ज्यादा विकेट चटकाए
विकेट बनाम जगह साल
20 द. अफ्रीका जोहानिसबर्ग 2017-18
19 इंग्लैंड ट्रेंट ब्रिज 2018
19 बांग्लादेश कोलकाता 2019-20
अब बात उस इतिहास की, जिसे सिर्फ और सिफ टेस्ट इतिहास के 142 साल के इतिहास में टीम विराट ने ही रचा है. ईडेन गॉर्डन टेस्ट जीत के साथ ही यह पहला मौका रहा, जब किसी टीम ने लगातार चार टेस्ट मैचों में पारी के अंतर से जीत हासिल की. चलिए पिछले चार लगातार टेस्ट मैचों में भारत के प्रदर्शन पर नजर दौड़ा लीजिए.
जीत का अंतर बनाम जगह
पारी व 137 रन दक्षिण अफ्रीका पुणे
पारी व 202 रन दक्षिण अफ्रीका रांची
पारी व 130 रन बांग्लादेश इंदौर
पारी व 46 रन बांग्लादेश कोलकाता