जगदीश यादव जो की वार्ड ३२ के पार्षद है उनके द्वारा पी.एन. टी चौराहा के पास २२८ क्वार्टर में नाली और रोड का भूमि पूजन किया गया पूर्व में पार्षद द्वारा वार्ड के विभिन्न पार्कों में ओपन जिम व झूले आदि लगाए गए है भूमि पूजन के दौरान बल्लू पाल व वार्ड के अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे और फूल माला से पार्षद का स्वागत किया
वार्ड ३२ पार्षद जगदीश यादव द्वारा रोड का भूमि पूजन किया गया